“साहब, मुझे बचा लो!” मेरी बहुओं ने रातभर बांधकर पीटा, शरीर पर जगह-जगह..., इतना ही नहीं उन्होंने गिलास में...
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 09:29 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में जब 80 वर्षीय मन्नू देवी लंगड़ाती हुई, खून और मिट्टी से सने कपड़ों में थाने पहुंचीं तो उनकी हालत देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। जैसे ही वह थाने के बाहर लड़खड़ाकर गिरीं CO सिटी तुरंत कुर्सी लेकर आए और उन्हें पानी पिलाया। पानी पीते ही बुजुर्ग महिला फूट-फूटकर रोने लगीं और रोते हुए कहा, “साहब, मुझे मेरी ही बहुओं से बचा लो... रातभर मारा-पीटा, डाई पिलाने की कोशिश की... अब जान का डर है।”
रातभर की गई बेरहमी से पिटाई
पीड़िता मन्नू देवी ने अपनी शिकायत में 6 नवंबर की रात हुई बर्बरता की पूरी दास्तान सुनाई। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा घर पर नहीं था। इसी का फायदा उठाकर उनकी दोनों बहुओं, राममूर्ति और कुंती ने उन पर हमला कर दिया। पहले थप्पड़ मारे फिर डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई इतनी ज़बरदस्त थी कि उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ गए और शरीर पर जगह-जगह काले निशान पड़ चुके हैं।
हत्या की कोशिश
इसके बाद बहुओं ने एक गिलास में 'डाई' (जहर की नीयत से) घोलकर उन्हें जबरन पिलाने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर उन्होंने सुबह अपने बड़े बेटे को बुलाया और थाने पहुंचीं।
विवाद की जड़: 3 बीघा ज़मीन
मन्नू देवी ने बताया कि इस पूरे विवाद की जड़ जमीन का लालच है। पति की मौत के बाद उनके हिस्से की 3 बीघा ज़मीन उनके नाम पर आ गई थी। दोनों बहुएं और छोटा बेटा संतराम अब यही ज़मीन हड़पना चाहते हैं जबकि बुजुर्ग महिला पहले ही दोनों बेटों को उनकी हिस्सेदारी दे चुकी हैं। जमीन न देने पर बहुएं उन्हें गाली देती हैं, खाना नहीं देतीं और कई-कई दिन भूखा-प्यासा रखती हैं। वे धमकी देती हैं कि अगर जमीन नहीं दी तो जान से मार देंगी। उनका बड़ा बेटा मंगल उनकी सेवा करता है लेकिन रोज़-रोज़ के झगड़ों से परेशान होकर वह 5 नवंबर को रिश्तेदारों को बुलाने बाहर गया था तभी बहुओं ने हमला किया।
यह भी पढ़ें: Digital Gold निवेशक हो जाएं सतर्क! SEBI ने दी यह बड़ी चेतावनी, कहा- सोना हो...
बहुओं पर हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप
पीड़िता ने अपने बयान में स्पष्ट कहा कि बहुओं ने उन्हें मारने की पूरी तैयारी कर रखी थी। मन्नू देवी ने कहा, "बहुएं अक्सर मुझसे कहती थीं कि जिंदगी भर जमीन संभालकर बैठी हो, दे दो। मैं कहती थी- 'हम जिंदा हैं तो कैसे दे दें? मरेंगे तो खुद ही मिल जाएगी।' इसी लालच में दोनों ने मुझे मारने की तैयारी की। भगवान ने बचा लिया, नहीं तो आज मैं जिंदा नहीं होती।"
पुलिस ने मामला किया दर्ज, आरोपी फरार
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों बहुओं (राममूर्ति, कुंती) और छोटे बेटे (संतराम) के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिशें दे रही है। सीओ सिटी ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षा देने और मामले की जांच पूरी पारदर्शिता से करने का आश्वासन दिया है।
