सरकार खंगाल रही सराफा दुकानों के वीडियो व बिल

Tuesday, Dec 27, 2016 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद पुराने नोटों से जमकर सोने व चांदी की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब सराफा दुकानों के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज से यह खंगाला जा रहा है कि 8 नवंबर की रात 8 बजे के बाद कितने लोगों ने खरीदारी की और सराफा कारोबारियों की तरफ से कितने लोगों की बिलिंग की गई। सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई के अंदेशे के बीच फिलहाल सराफा बाजार की रौनक खत्म हो गई है। 

कारोबारियों द्वारा दिखाई गई बिक्री की हो रही पड़ताल
कई सराफा कारोबारियों ने 8-9 नवंबर के दिन अपनी भारी बिक्री दिखाई है। उनकी बिलिंग से इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी किसी दिन उन्होंने इतनी अधिक बिक्री की है। जेम्स व ज्वेलरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन मनीष जैन ने बताया कि अगर किसी कारोबारी ने 8-9 नवंबर की रात 50 लाख रुपए का कारोबार किया तो कम से कम साल में एक-दो बार उसकी ऐसी बिक्री और भी होनी चाहिए। बिलिंग की जांच के लिए यह भी देखा जा रहा है कि रात में कितने लोग आए और एक बिल बनाने में लगने वाले समय के साथ बिल की संख्या मेल खा रही है या नहीं। 

Advertising