मोदी से खफा जेठमलानी ने थामा इस पार्टी का हाथ, जाएंगे राज्यसभा

Wednesday, May 25, 2016 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे वरिष्‍ठ वकील राम जेठमलानी ने लालू की पार्टी आरजेडी का दामन थाम लिया है। अब वह आरजेडी के कोटे से राज्यसभा में जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, राम जेठमलानी 30 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।

राबड़ी देवी भी जाएंगी राज्यसभा
आरजेडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से लालू को ही राज्यसभा के लिए दो नामों के चुनाव का अधि‍कार दिया था। ऐसे में राम जेठमलानी का नाम आरजेडी कोटे से ऊपरी सदन पहुंचाया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा के लिए लालू प्रसाद के कोटे में दो सीटें हैं। इनमें एक नाम राबड़ी देवी का तय है, जबकि दूसरे नाम पर राम जेठमलानी के नाम की मुहर लगी है।
 
चारा घोटाले में कर रहे लालू की मदद
पिछले कुछ समय से जेठमलानी की लालू से करीबी देखी जा रही है। चुनाव के वक्त जब राम जेठमलानी बिहार आए थे, तब लालू ने खुद मौर्या होटल जाकर उनसे मुलाकात की थी। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे चारा घोटाले केस में राम जेठमलानी लालू यादव की मदद भी कर रहे हैं, इसमें आरजेडी प्रमुख को सजा हो चुकी है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दे रखी है और जल्द ही इस मामले पर सुनवाई होनी है।
 
 
 
 

 

Advertising