जेट एयरवेज जल्द शुरू करेगा कमर्शियल फ्लाइट, DGCA से मिली अनुमति

Friday, May 20, 2022 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने फिर से परिचालन शुरू करने की कोशिशों में लगी जेट एयरवेज को विमान परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) दे दिया है जिससे एयरलाइन के दोबोरा वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख अरुण कुमार ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीच में कहा कि जेट एयरवेज को ‘‘एओसी'' दे दी गई है। इससे पहले जेट एयरवेज का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था लेकिन कर्ज का बोझ बढ़ने और बकाया भुगतान में नाकाम रहने पर 17 अप्रैल 2019 को इसकी अपनी अंतिम उड़ान संचालित हुई थी।


हालांकि कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजरने के बाद जेट एयरवेज का नियंत्रण फिलहाल जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के पास है। इसने एयरलाइन को फिर से संचालित करने के लिए पिछले कुछ महीनों में लगातार प्रयास किए हैं। विमान परिचालक प्रमाणपत्र मिलने के बाद जेट एयरवेज जुलाई-सितंबर तिमाही में वाणिज्यिक उड़ान का संचालन फिर से शुरू कर सकती है। डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइन ने 15 और 17 मई को पांच परीक्षण उड़ानें सफलतापूर्वक संचालित की थीं।

 

rajesh kumar

Advertising