कई महीनों से पायलटों को नहीं मिली सैलरी, जेट एयरवेज ने रद्द की 14 उड़ानें

Monday, Dec 03, 2018 - 12:56 PM (IST)

मुंबई: जेट एयरवेज ने रविवार को विभिन्न जगहों के लिए अपनी कम से कम 14 उड़ानें रद्द कर दीं। दरअसल जेट के कुछ पायलट अपने बकाये का भुगतान नहीं होने पर असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए काम पर नहीं आए। घाटे में चल रही निजी विमानन एयरलाइन अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। एयरलाइन ने सितंबर में इन कर्मियों को आंशिक वेतन दिया था, जबकि अक्टूबर और नवंबर में भी पूरा वेतन नहीं दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ पायलटों के बीमार पडऩे की वजह बताते हुए छुट्टी लेने के कारण अब तक कम से कम 14 उड़ानें रद्द की गई हैं। वे लोग वेतन और बकाये का भुगतान नहीं होने और इस मुद्दे को प्रबंधन के समक्ष उठाने में नेशनल एविएटर्स गिल्ड के उदासीन रवैये का विरोध कर रहे हैं।

पायलटों ने दिया था अल्टीमेट
अक्तूबर में जेट के पायलटों ने कंपनी को अल्टीमेट दिया था कि अगर 30 नवंबर तक उनकी सैलरी का भुगतान नहीं किया गया था वे प्लेन नहीं उड़ाएंगे। पायलटों ने मैनेजमेंट को चेताया था कि सैलरी में देरी से काम पर असर पड़ सकता है लेकिन मैनेजमेंट ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।

    

Pardeep

Advertising