Jet airways केबिन प्रेशर मामला: जांच में जुटी DGCA, जारी किए दिशानिर्देश

Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:56 PM (IST)

मुंबई: जेट एयरवेज में केबिन प्रेशर का स्विच ऑन न करने की लापरवाही की नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है। जांच करीब तीन दिन तक चलेगी। डीजीसीए हर पहलू पर जांच करेगा कि एयरलाइंस में नियों का पालन हो रहा है या नहीं। वहीं डीजीसीए के दिए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी एयरलाइन कंपनियों को अपने सभी क्रू मैंबरों और डिस्पैचर उड़ान सहायकों को ट्रेनिंग होगी। इस ट्रेनिंग में डीजीसीए के बताए निर्देशों का ध्यान रखना होगा। वहीं जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन इन दिनों वित्तीय संकट से गुजर रही है जिसके चलते यह अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी भी नहीं दे पा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज के ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख का पद भी एक महीने से अधिक समय से खाली है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एयरलाइन्स के क्रू मेंबर केबिन प्रेशर का स्विच ऑन करना भूल गए थे, जिससे विमान में हवा का दबाव कम हो गया। इससे करीब 30 यात्रियों की सांस फूलने लगी और कान-नाक से खून बहने लगा। उस समय विमान में क्रू मैंबर्स सहित 171 यात्री मौजूद थे। यात्रियों की हालत बिगड़ती देख विमान को वापिस मंबई लाया गया। बीमार यात्रियों में से पांच ने सुनने में आ रही समस्या की शिकायत की।

Seema Sharma

Advertising