घाटी में सुरक्षाबलों ने तोड़ी आतंक की कमर, ढेर किए टॉप जैश कमांडर समेत दो आतंकी

Monday, Mar 15, 2021 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के रावलपोरा में पिछले तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर विलायत लोन उर्फ सज्जाद अफगानी समेत दो आतंकी मारे गए हैं। आईजीपी कश्मीर ने इस बड़ी कामयाबी के लिए शोपियां पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है।शोपियां जिले में तलाश एवं घेराबंदी अभियान सोमवार को फिर शुरू किया गया।

 

इस साल भी खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन! टिकैत ने किया दिसंबर तक चलने का दावा
 

दरअसल शोपियां में रविवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। तलाश एवं घेराबंदी अभियान शनिवार रात को शुरू की गई थी। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर शोपियां में शनिवार रात से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है।

पृथ्वी के तरफ तेजी से बढ़ रहा अब तक का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड, निकल रही है रहस्यमयी रोशनी
 

इस बीच  मुठभेड़ स्थल के पास हुई झड़प में तीन युवक और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट, आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने शोपियां के रावलपोरा गांव में अभियान फिर शुरू कर दिया।

vasudha

Advertising