कोरोना के चलते JEE मेन 2021 की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Tuesday, May 04, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए JEE मेन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि कोरोना के मौजूदा स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए JEE मेन 2021 की परीक्षा स्थिगत कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

 

बता दें कि मई सेशन (JEE Main 2021 May session) की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को होनी था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल के लिए स्थग्त कर दिया गया है। JEE मेन परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाती है। इससे पहले NEET के एग्जाम भी टाल दिए गए हैं।

Seema Sharma

Advertising