JEE Advanced Result: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, हैदराबाद के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने किया टॉप

Sunday, Jun 18, 2023 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि JEE-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इस साल परीक्षा का आयोजन करने वाले IIT गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए।

 

अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं। IIT गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने JEE एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की।'' देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE-मेन, JEE-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है। यह परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी।

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
  • परिणाम पेज पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।

Seema Sharma

Advertising