गुजरात चुनाव में BJP-JDU आमने-सामने, 50 से अधिक सीटों पर लड़ेगी जदयू

Tuesday, Nov 21, 2017 - 12:06 PM (IST)

पटनाः बिहार में गठबंधन की सरकार बनाने के बाद गुजरात चुनाव में पहली बार भाजपा और जदयू आमने-सामने होगी। जदयू ने अपने बल पर चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा है कि पार्टी 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

जदयू और पार्टी के चिन्ह को लेकर चल रही खींचातानी अब समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू को ही असली जदयू बताया है। आयोग के इस फैसले के बाद पार्टी ने यह साफ कर दिया कि वह गुजरात चुनाव में अकेले लड़ेंगे। चुनाव के प्रचार को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

चुनाव आयोग से झटका मिलने पर शरद यादव ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने का भी फैसला सुनाया है। 

Advertising