राजद कार्यकाल में हुए नरसंहार के लिए माफी मांगे तेजस्वी: जदयू

Saturday, Feb 24, 2018 - 01:24 PM (IST)

पटनाः बिहार में जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यादव को राजद के कार्यकाल में हुए 46 नरसंहारों में मारे गए 378 दलितों की हत्या के लिए माफी मांगनी चाहिए।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद के ‘दागी’ युवराज तेजस्वी यादव दरभंगा में शुक्रवार को ‘मुसहर सम्मेलन’ में भाग ले रहे हैं। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उनके पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा उनकी मां एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल में नरसंहार के दौरान जिन 378 दलित समुदाय से आने वाले लोगों की हत्या की गई थी, उनके परिजनों को आज भी वह दिन-रात याद है। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता ने राजद के शासनकाल में 46 नरसंहार मामले में 378 निर्दोषों की हत्या पर अब तक उन परिवारों से माफी नहीं मांगी है और तेजस्वी भी उन्हीं की विरासत संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में तेजस्वी को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, इससे न केवल उन मृत आत्माओं को शांति मिलेगी बल्कि उनका सम्मान भी इस समाज में बढ़ेगा।
 

Advertising