लालू ने किया 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान, जदयू ने कहा- सिख समुदाय का हो रहा अपमान

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 04:24 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार की नई बालू नीति के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। राजद के इस फैसले को जदयू ने सिख समाज के खिलाफ उठाया गया कदम बताया है। जदयू का कहना है कि बिहार बंद के इस फैसले से यह साबित होता है कि राजद और कांग्रेस केवल धर्मनिरपेक्षता का दिखावा करती है।

जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें जन्म उत्सव का समापन समारोह पटना में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के चलते सिख समुदाय के लोग कुछ समय पहले ही पटना आना शुरु कर देंगे लेकिन कार्यक्रम के 2 दिन पहले बिहार का बंद होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। 

लालू प्रसाद यादव के इस ऐलान पर तंज कसते हुए जदयू ने कहा कि लालू का यह फैसला नीतीश सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ है। यह फैसला सिख समुदाय का अपमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News