लालू ने नीतीश की यात्रा को बताया एक घोटाला, जदयू ने साधा निशाना

Saturday, Dec 16, 2017 - 06:48 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को घोटाला यात्रा करार दिया है। लालू के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि समीक्षा यात्रा नीतीश जी कर रहें हैं तो लालू के पेट में दर्द क्यूं हो रहा है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि दूसरों को उपदेश देने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी सुरक्षा व्यवस्था और सभी सरकारी सुविधाएं वापिस करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा में जीविका की महिलाओं का शामिल होना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ अभिमान में नीतीश कुमार का साथ दे रहीं हैं।

लालू से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि लालू सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए जाते हैं तो सुरक्षाकर्मी साथ क्यों रखते हैं? सरकारी सुविधाओं का उपयोग लालू क्यूं करते हैं? 

बता दें कि मुख्यमंत्री बिहार की समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। वह हर दिन भिन्न-भिन्न जिलों में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहें हैं। शनिवार को समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दरभंगा में 340 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया। 

Advertising