JDU के वरिष्ठ नेता ने पार्टी के खिलाफ जाकर लालू के पक्ष में दिया बयान

Tuesday, Dec 26, 2017 - 07:34 PM (IST)

पटना: जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर लालू प्रसाद यादव के पक्ष में कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई के बाद यही बात सामने आ रही है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की साजिश के तहत ही लालू आज जेल में बैठे हैं। जदयू के नेता उदय नारायण चौधरी के बाद पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू को भाजपा या जदयू ने जेल नहीं भेजा है। यह कानूनी कार्रवाई है। इसमें किसी की कोई मिलीभगत नहीं है।

जदयू प्रवक्ता ने बेनामी संपत्ति को लेकर लालू पर तंज कसते हुए कहा कि भूमिहीन, गरीब और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाला इतनी संपत्ति का मालिक कैसे बन गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी।

Advertising