बिहार उपचुनावः जहानाबाद सीट पर JDU ने उतारा अपना उम्मीदवार

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 03:59 PM (IST)

पटनाः बिहार में होने वाले उपचुनावों में जदयू ने जहानाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने इस बात की घोषणा की है कि जहानाबाद से अभिराम शर्मा चुनाव लड़ेंगे। 

जदयू ने पहले उपचुनावों में अपना कोई भी उम्मीदवार ना उतारने का फैसला लिया था। इसके बाद भाजपा नेता नित्यानंद राय ने जदयू से जहानाबाद में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की अपील की। इस अपील को लेकर पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आपसी विचार-विमर्श किया। विचार-विमर्श के बाद जदयू ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया। 

बता दें कि जहानाबाद सीट पर हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) और रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) ने अपनी दावेदारी ठोकी थी। इसके बाद हम ने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News