जेल में लालू के सेवकों के पहुंचने पर मचा बवाल, JDU ने झारखंड सरकार से की जांच करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:53 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की कोर्ट द्वारा सजा सुनाते हुए रांची की बिरसा मुंडा जेल में भेजा गया है। झूठे केस के चलते लालू के दो सेवक मदन यादव और लक्ष्मण के जेल में पहुंचने का खुलासा हुआ है। इस पर जदयू ने झारखंड सरकार से मामले की उचित जांच करने की मांग की है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपनी जाति के लोगों से सेवा करवा रहें हैं। इस पूरे प्रकरण से साफ होता है कि पुलिसकर्मी भी इस मामले में मिले हुए हैं। जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी का कहना है कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है और हम इसकी जांच कर रहें हैं। इस बात का खुलासा होने पर बिहार की सियासत में घमासान मच गया है। इस मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग लगातार जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News