JDU का शरद पर वार, कहा- जरा भी शर्म बची है तो राज्‍यसभा से दे दें इस्‍तीफा

Sunday, Aug 13, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्‍ली: जेडीयू्र  के एनडीए भाजपा से गठबंधन के बाद बागी हुए वरिष्ठ नेता शरद यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाए जाने के बाद अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। शरद पर हमला बोलते हुए जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि अगर आप नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं तो आपको राज्‍य सभा से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। जदयू नेता ने कहा कि अगर जरा सी भी शर्म बची हो तो शरद यादव को राज्‍य सभा की सदस्‍यता छोड़ देनी चाहिए।

अपना अहम छोड़ें शरद 
उनके मुताबिक, यह समय ऐसा है जब शरद यादव को अपना अहम छोड़कर राज्‍य सभा को शीर्ष प्राथमिकता देनी चाहिए। अजय ने कहा कि बिहार ने निश्चित रूप से महागठबंधन को जनादेश दिया था, मगर भष्‍ट्राचार में शामिल होने के लिए नहीं। गौरतलब है कि एनडीए से गठबंधन के बाद बागी हुए शरद यादव इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और अलग-अलग जिलों में अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। पटना पहुंचकर उन्होंने कहा था वो अभी भी खुद को महागठबंधन का नेता ही मानते हैं। 19 अगस्त को पटना में जेडीयू के होने वाले कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को जेडीयू के एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। 

Advertising