JDU ने राजद-कांग्रेस के गठबंधन पर खड़ा किया सवाल

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 11:31 AM (IST)

पटनाः महागठबंधन के टूटने के बाद से पार्टियां लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहीं हैं। जदयू ने राजद-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सवाल खड़ा किया है। एक तरफ राजद लगातार सृजन घोटाले को लेकर जदयू पर निशाना साधे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बिहार में आई भयानक बाढ़ को लेकर जदयू पर लगातार हमला बोल रही है।

जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों दलों में कहने को तो गठबंधन है लेकिन दोनों के विचार आपस में मेल नही खाते हैं। दोनों दल अलग अलग मुद्दों को उठा कर जदयू पार्टी पर निशाना साध रहें हैं। उन्होंने कहा कि शादी तो हो गई है, लेकिन सुहागरात मनाने में उन्हें परेशानी हो रही है।

विधानसभा मानसून सत्र में हुआ हंगामा 
राजद ने मानसून सत्र के दौरान सृजन घोटाले को लेकर जमकर हंगामा किया। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सृजन घोटाला की चर्चा पूरे देश और दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा कि सदन की परंपरा के अनुसार ऐसे मामलों पर विशेष चर्चा कराई जानी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्रवाई में रुकावट डाले बिना जितनी देर तक चर्चा करनी चाहे कर सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News