JDU ने चुनाव चिन्ह को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, आज हो सकती है सुनवाई

Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:14 AM (IST)

पटनाः जदयू से बागी हो चुके नेता शरद यादव और उनके गुट ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है जिसकी सुनवाई बुधवार को हो सकती है। शरद यादव गुट के विधायक छोटूभाई वासवा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करते हुए जल्द फैसला सुनाने की अपील की है। 

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा नीतीश कुमार की जदयू को असली जदयू करार दे दिया गया है। इस फैसले पर शरद गुट ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि आयोग ने यह फैसला दबाव में आकर लिया है। 
 

Advertising