किसी भी कीमत पर बिहार में हिंसा को स्वीकार नहीं किया जाएगाः जदयू

Friday, Mar 30, 2018 - 05:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के कई जिलों में लगातार दंगे हो रहें हैं। इन दंगों को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहा है। राज्य में हो रहे दंगों पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि वह किसी भी कीमत पर बिहार में हिंसा को स्वीकार नहीं करेंगे। 

जदयू के महासचिव श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। चाहे उन्हें इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े वह राज्य की शांति को भंग होने नहीं देंगे।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि वह समाज को बांटने वाली नीति से कोई समझौता नहीं करेंगे। नीतीश के बाद अब जदयू ने यह कड़ा संदेश दिया है। माना जा रहा है कि इस बयान के जरिए जदयू ने भाजपा को अपने नेताओं को समझाने का संदेश दिया है। 

Punjab Kesari

Advertising