लालू के बयान पर जदयू का पलटवार, बेटे की कुंडली की करवा ले जांच

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 02:36 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगाते हुए एलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनेंगेे। उनके इस बयान पर जदयू ने करारा तंज कसा है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के पास अपने बेटे को राजनीति सौंपने के इलावा ओर कोई विकल्प ही नही है। लालू आज कल तंत्र-मंत्र पर विश्वास करने लगे हैं। उनको अपने बेटे तेजस्वी की कुंडली की जांच भी ज्योतिषियों से करवा लेनी चाहिए।

नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी की कमान किसी अनुभवी व्यक्ति को सौंपनी चाहिए। तेजस्वी को अभी राजनीति का इतना अनुभव नहीं है। किसी भी नेता को किसी पद पर तैनात करने का अंतिम फैसला जनता करती है। तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना या ना बनना जनता द्वारा ही तय किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News