शरद से JDU नाराज, जा सकती है राज्यसभा की सदस्यता

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: जनता दल (यू) के महासचिव के सी त्यागी ने आज कहा कि पार्टी अपने बागी नेता शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करने का अनुरोध करेगी। त्यागी ने कहा कि इस संबंध में अनुरोध पत्र तैयार किया जा रहा है और इसे जल्द ही राज्यसभा के सभापति को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यादव पार्टी के मना करने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल की एक रैली में शरीक हुए, इसलिए वह संविधान की 10वीं अनुसूची के मुताबिक राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य हो गये हैं।

जद (यू) महासचिव ने यादव को राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करने के पार्टी के अनुरोध के संबंध में कुछ पूर्व उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि जब जन मोर्चा का गठन हुआ था तो मुख्ती मोहम्मद सईद और सतपाल मलिक को सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद यादव की कल की रैली के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने को छोड़कर इस जनसभा का कोई सामाजिक- आर्थिक एजेंडा नहीं था। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन के लिए कोई व्यावहारिक कार्यक्रम नहीं था और वाम दल तथा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती जैसा विपक्ष का एक महत्वपूर्ण वर्ग इस रैली में शामिल ही नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News