JDU ने देश में शराबबंदी की उठाई मांग, जंतर-मंतर पर दिया धरना

Wednesday, Mar 08, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली: जनता दल (यू) ने अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश में शराबबंदी की मांग को लेकर धरना दिया। दिल्ली प्रदेश जेडीयू की ओर से जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश में पूर्ण शराबबंदी का अनुरोध किया गया। पार्टी की ओर संसद सत्र के दौरान शराबबंदी को लेकर कानून बनाने की भी मांग की जाएगी। धरना में नेताओं ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा यहां शराबबंदी लागू करने की मांग की।

धरना में जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव, सांसद आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर, कौशलेन्द्र कुमार, कहकशां परवीन, पार्टी के नेता संजय झा, संजय कुमार, राजसिंह मान, मिथिलेश कुमार आदि ने हिस्सा लिया। धरने को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू कर साबित कर दिया है कि इच्छाशक्ति से कठिन से कठिन निर्णय को लागू किया जा सकता है। शराबबंदी से न केवल बिहार में अपराध में कमी आई है बल्कि सड़क दुघटनों और पारिवारिक कलह में भी भारी कमी आई है। नेताओं ने कहा कि अधिकांश महिला संगठन शराबबंदी के पक्ष में हैं और यह समाज के हित में हैं। 

Advertising