जदयू के दलित नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा

Monday, Oct 30, 2017 - 06:52 PM (IST)

पटना : बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दलित नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर आज केन्द्र और राज्य की अपनी ही सरकार की आलोचना की और कहा कि उसकी गलत नीतियों के कारण दलितों को आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा बिहार विधानसभा में पार्टी के उप नेता श्याम रजक ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेवार है।

उन्होंने कहा कि देश में अभी तक ठीक तरीके से आरक्षण लागू ही नहीं हुआ है जिसके कारण दलितों को अब तक उनका अधिकार नहीं मिल पाया है। चौधरी ने कहा कि चुनाव में टिकट कटने और मंत्री पद खोने के डर से दलित समाज के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार के सात निश्चय पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दलित छात्रों को सरकार की ओर से ऋण नहीं बल्कि आरक्षण मिलना चाहिए। 

Advertising