राष्ट्रपति चुनाव को लेकर JDU विधायक दल की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 08:16 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में जारी तनातनी के बीच प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रपति पद के लिए कल हो रहे चुनाव को लेकर अपने विधायकों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू विधायकों की बैठक हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने विधायकों को कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा परिसर में होने वाले मतदान के संबंध में तकनीकी रूप से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों को कई टिप्स दिए ताकि वे सही तरीके से मतदान कर सकें।

बैठक में विधायकों को यह जानकारी दी गई कि चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए कलम का ही इस्तेमाल मतदान के दौरान करें। उन्हें अधिकारिक रूप से बताया गया कि बिहार के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में ही मतदान करना है। इसके साथ ही बैठक में विधायकों को निर्देश दिया गया कि वह मतदान के पूर्व ही विधानसभा परिसर पहुंच जाएं और मतदान शुरू होने पर जल्द से जल्द अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News