कर्नाटक की राजनीति में उथल-पुथल, सरकार को बचाने में जुटे JDS- कांग्रेस

Tuesday, May 28, 2019 - 05:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री डा जी परमेश्वरा राज्य की एक वर्ष पुरानी गठबंधन सरकार को बचाने की रणनीति बना रहे हैं। इस तरह की अफवाहें है कि गठबंधन सरकार के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर दोनों दल काफी चिंतित हैं।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से दोनों गठबंधन सहयोगी उबर नहीं पाए हैं और अब इस नई चुनौती से निपटने के लिए वे हर संभव तरीका खोज रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि सरकार को बचाने के प्रयास के तहत कुमारास्वामी ने अपने मंत्रिमंड़ल के कई वरिष्ठ सहयोगियों के इस्तीफे का सुझाव दिया था और उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही है जिनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की आशंका है। 

जद(एस) -कांग्रेस गठबंधन सहयोगी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कुमारास्वामी से अकेले में बातचीत करके कांग्रेस और जनता दल के असंतुष्ट विधायकों को अपने में शामिल करने की भारतीय जनता पार्टी की चाल से निपटने की रणनीति पर भी विचार किया। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारामैया ने 29 मई को विधायकों की एक बैठक बुलाई हैं और वह सभी कांग्रेसी विधायकों को व्हिप जारी कर सकते हैं। 

इस बैठक में कांग्रेस विधायकों को भाजपा की तरफ से किसी भी तरह के लालच से दूर रहने तथा पार्टी के प्रति वफादार रहने को कहा जाएगा। एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विधायकों को सुरक्षित स्थानों, खासकर किसी रिजॉट में भी ले जाया सकता है।

vasudha

Advertising