जद(एस) कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएगी: कुमारस्वामी

Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:35 PM (IST)

बल्लारीः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने भविष्य में कांग्रेस के साथ किसी तरह के गठबंधन से इंकार करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता (भाजपा) सरकार पांच दिसंबर को 15 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के बाद भी सत्ता में बनी रहेगी।

कुमारस्वामी ने यहां एक चुनावी रैली से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं फिर से कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। मौजूदा भाजपा सरकार पांच दिसंबर को उपचुनाव के बाद भी सत्ता में रहेगी।'' उन्होंने उपचुनावों के बाद पार्टी की कार्य योजना का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिलहाल इसका खुलासा करने को तैयार नहीं हूं कि इस मौजूदा शासन की स्थिरता के लिए क्या करूंगा।'' राज्य में बाढ़ की स्थिति का उल्लेख करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि अयोग्य ठहराए गए विधायकों को मंत्री पद का वादा करने की बजाय भाजपा को बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और मुआवजे के अलावा पुनर्वास का वादा करना चाहिए था।'' जद (एस) और कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनावों के बाद एक गठबंधन किया और जुलाई 2019 तक सरकार चलायी।

 

Pardeep

Advertising