NCP की बैठक के बाद बोले जंयत पाटिल - ''गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे की जरूरत नहीं''

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद जयन्त पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि अनिल देशमुख गृह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री का अधिकार होता है। उन्होंने आगे कहा कि चिट्टी को लेकर जांच होगी। पहले मुकेश अंबानी के घर पर गाड़ी किसने रखा और मनसुख को किसने मारा पहले उसकी जांच होगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News