''सुना है पेट्रोल पंपों से मोदी जी की हंसती हुई तस्वीरें हटाई जा रही हैं'', पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर विपक्ष ने कसा तंज

Monday, Mar 28, 2022 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ौतरी को लेकर आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह ने रविवार को पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने   ट्विट कर लिखा कि सुना है पेट्रोल पंपों से मोदी जी की हंसती हुई तस्वीरें हटाई जा रही हैं…।"
 

वहीं इससे पहले  कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 8 साल में डीजल-पेट्रोल पर #TaxLoot से (सरकार ने) 26 लाख करोड़ रुपए मुनाफा कमाया। अब किसकी 'बदनसीबी'...से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?"
 

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में सोमवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले एक सप्ताह में छठी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है।   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
 
 

Anu Malhotra

Advertising