जयललिता के पूर्व ड्राइवर की मौत, मर्डर केस में था मुख्य संदिग्ध

Sunday, Apr 30, 2017 - 10:17 AM (IST)

कोयम्बटूर: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कोडनाड चाय बागान के सुरक्षा गार्ड की मौत का राज अभी तक खुला नहीं है। इस बीच मुख्य संदिग्ध कनगराज की मौत शुक्रवार को एक कार एक्सीडेंट में हो गई। शक की बुनियाद और भी बढ़ गई है क्योंकि मुख्य संदिग्ध की मौत केरल में हुई है। साथ ही इस दुर्घटना में कनगराज के खास सहयोगी को भी गंभीर चोटें आई हैं। कनगराज के सहयोगी का नाम सयन उर्फ  श्याम बताया जा रहा है। वहीं दुर्घटना में उसकी पत्नी विनुप्रिया और बेटी नीतू की भी मौत हो गई है।

 


कनगराज जयललिता का पूर्व ड्राइवर था। जयललिता के चाय बागान में गार्ड की हत्या के मामले में उसे प्रमुख संदिग्ध माना जा रहा था। अट्टूर के सलेम में उसकी मौत एक कार हादसे में हो गई जब तेज रफ्तार कार एक बाइक से टकराई। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार की भी मौत हो गई। कार के ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सयन कोयम्बटूर में एक बेकरी में काम करता था और किराए के घर में रहता था।

Advertising