जयललिता की भतीजी को अम्मा के आवास में जाने से रोका

Sunday, Jun 11, 2017 - 04:49 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और स्वर्गीय जयललिता की भतीजी दीपा जयाकुमार को शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के सर्मथकों ने यहां आवास के बाहर ही रोक लिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा भी हुआ। इस दौरान दीपा ने अपने भाई दीपक पर जयललिता की मौत की साजिश रचने का आरोप लगाया। दीपा ने बताया कि मुझे मारा और दरवाजे के बाहर धकेल दिया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दीपा और उनके भाई में काफी बहस भी हुई।


शशिकला की भतीजी ने कहा कि मैं जानती हूं कि वे मेरे खिलाफ कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। इस बारे में दीपक ने बताया कि मैंने दीपा को बुलाया था, वह आई और अम्मा की तस्वीर का माल्यार्पण किया। किसी ने उन्हें न तो मारा है और न ही बाहर धकेला है। तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार रविवार सुबह पोएस गार्डन पहुंचीं लेकिन उन्हें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के समर्थकों और पुलिस ने उनके बुआ के आवास ‘वेदा निलयम’ में घुसने नहीं दिया।

 

Advertising