जया जेटली ने की PM की तारीफ, लालू-नीतीश के रिश्ते को लेकर किया खुलासा

Wednesday, Nov 08, 2017 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली/ पटनाः समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने अपनी किताब आत्मकथा लाइफ अमंग स्कॉरपिअन्स में राजनीतिक जीवन के अनुभवों के साथ नेताओं को लेकर अपनी सोच को भी खुलकर सामने रखा है।

पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है। लालू-नीतीश के रिश्ते पर खुलासा करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से परेशान होकर भाजपा में शामिल होने के बारे में सोच रहे थे।

नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए जया जेटली ने लिखा कि प्रधानमंत्री बहुमत के बावजूद सहयोगियों को लेकर चलते हैं। मोदी विरोधियों से भी मिलते और बात करते हैं। 

जया जेटली ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार निजी हितों को हमेशा ऊपर रखते हैं। उन्होंने कहा कि लालू और शरद यादव केवल भाषण देना जानते हैं। लालू पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। 

Advertising