जब जया बच्चन ने भिजवाई रविशंकर प्रसाद के लिए चॉकलेट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: संसद में सदन के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में नोक-झोंक और तीखी बहस तो कई बार देखने को मिलती है लेकिन ऐसा कभी-कभार ही होता है कि विपक्ष का कोई सदस्य किसी मंत्री के  लिए  चॉकलेट  भिजवाए।

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया कि सरकार डिजीटल इकोनॉमी और कैशलैस पेमैंट की बात तो खूब कर रही है लेकिन उसे पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही है। जया बच्चन ने कहा कि नोटबंदी बिना तैयारी के उठाया गया एक ऐसा कदम था जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। 

जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह आरोप सही नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब तक 2 करोड़  से ज्यादा लोग  भीम  एप डाऊनलोड कर चुके हैं और इससे 1500 करोड़ रुपए का लेन-देन हो चुका है लेकिन उन्होंने यह बात मानी कि जया बच्चन ने जो सुझाव दिए हैं वे गौर करने के काबिल हैं और सरकार उन पर विचार करेगी। रविशंकर प्रसाद जब जवाब देकर बैठे तो जया बच्चन ने अपने पर्स से चॉकलेट  निकाली  व  एक  कागज में लपेट कर रविशंकर प्रसाद के पास भिजवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News