जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों पर कसा तंज कहा- वो एक्टिंग कर रहे हैं, अवॉर्ड देना चाहिए...
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 12:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को अस्पताल में उपचाराधीन बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे नाटक कर रहे हैं और उन्हें एक्टिंग का अवार्ड दिया जाना चाहिए। राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने दावा किया कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर में बीजेपी सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘बेहतर कलाकार’ कभी नहीं देखा है।
<
Delhi: SP MP Jaya Bachchan says, "Sarangi Ji is acting... It's all useless. We were all going inside the House, and the way they were standing; not allowing us to enter... Both Rajput Ji, Sarangi Ji, and the woman from Nagaland have given better performances than I ever have in… pic.twitter.com/7BbtZ2tZGZ
— IANS (@ians_india) December 20, 2024
>
उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘असली संस्कृति’ है। इसमें जया बच्चन ‘हमलावर’ के साथ खड़ी हैं, न कि पीड़ित और आदिवासी महिला सांसद के साथ।
इस मामले से जुड़े एक सवाल पर जया बच्चन ने आरोप लगाया कि, ‘सारंगी जी नाटक कर रहे हैं… मैंने अपने करियर में राजपूत जी, सारंगी जी और नगालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर अभिनय कभी नहीं देखा… एक्टिंग के क्षेत्र में उन्हें सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू में थे। पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई। फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई। उसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे। मैंने अपने जीवन में ऐसी शानदार एक्टिंग कभी नहीं देखी।’