जावड़ेकर ने पुणे में लोगों के साथ ‘मन की बात' सुनी

Monday, Jul 01, 2019 - 12:35 AM (IST)

पुणेः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को ‘‘मन की बात'' को दुनिया का शानदार कार्यक्रम बताते हुए इसकी प्रशंसा की जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे नागरिकों से संवाद करते हैं।

जावडेकर ने कहा कि उन्होंने पुणे के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक प्रसारण सुना जिसमें उन्होंने जल संरक्षण को स्वच्छता अभियान की तर्ज पर एक सामूहिक आंदोलन बनाने पर जोर दिया। रविवार को मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आकाशवाणी पर प्रसारित अपने पहले ‘मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावडेकर ने कहा, ‘‘यह दुनिया का एक शानदार कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री देश के नागरिकों के साथ सीधा संवाद करते हैं, और चूंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कार्यक्रम था, मैंने आज नागरिकों के साथ ‘मन की बात' सुनी।''

इस बीच, जावडेकर यहां सासून सामान्य अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल श्रमिकों से मुलाकात की। ये श्रमिक शनिवार तड़के कोंढवा इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की दीवार पास की झुग्गी पर गिर जाने से घायल हो गए थे। घटना में चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी।

 

Pardeep

Advertising