बच्चों को सम्मानित करते हुए जावड़ेकर को याद आए शाहरुख और पीएम मोदी

Sunday, Jul 17, 2016 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने के सफर और बॉलीवुड फिल्म ‘स्वदेश’ में अभिनेता शाहरूख खान के किरदार का जिक्र करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज वंचित वर्गों के उन छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।   

 

केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अच्छी रैंक हासिल करने वालों को अक्सर सम्मानित किया जाता है लेकिन मुश्किल हालात का सामना कर शीर्ष कॉलेजों में दाखिला पाने वाले इन छात्रों के संघर्ष पर किसी का ध्यान नहीं जाता। हम उनकी भावना और समर्पण के लिए उन्हें सलाम करना चाहते हैं।’’   

 

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ छात्र एेसे परिवार से आते हैं जिसमें 12 सदस्य हैं और रहने के लिए सिर्फ एक कमरा है। फिर भी उन्होंने 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए और शीर्ष कॉलेजों में दाखिला पाने में सफलता पाई। उनके पिता या तो रिक्शा चलाने वाले हैं या मजदूर हैं। हमने ‘स्वदेश’ में शाहरूख खान को देखा है, हमने देखा है कि एक चाय बेचने वाले के बेटे ‘मोदी’ देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने में कैसे कामयाब हुए। इन छात्रों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ।’’   

 

केंद्रीय मंत्री ने ‘नवज्योति’ और ‘आशा सोसाइटी’ जैसे एन.जी.आे. की भूमिका की भी तारीफ की। ये एन.जी.आे. झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले एेसे बच्चों को अध्ययन जारी रखने में मदद करते हैं जिन्हें पढ़ाई जारी करने में मुश्किलें आती हैं। जावड़ेकर ने कहा कि सरकार एेसे छात्रों का दाखिला और अन्य खर्च सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं पर काम करेगी।

Advertising