जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लद्दाख प्रशासन, नागरिक समाज की भूमिका की सराहना की

Tuesday, May 26, 2020 - 10:50 PM (IST)

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कोरोना वायरस संकट से उबरने में, वहां के प्रशासन और नागरिक समाज की भूमिका की मंगलवार को सराहना की। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सिंह ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ एक बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने में केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन की भूमिका की सराहना की। माथुर ने सिंह से यहां मुलाकात की।

बयान में कहा गया है कि लद्दाख ने ही सबसे पहले पूरे देश को आगाह किया था जब वहां ईरान से लौटे कई तीर्थयात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। लेकिन इसका श्रेय वहां के प्रशासन और नागरिक समाज को जाता है कि लद्दाख उन क्षेत्रों में है जो सबसे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से उबरा। उन्होंने बैठक के दौरान कोविड-19 की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जिनमें नवगठित केंद्रशासित प्रदेश में विकास गतिविधियों की बहाली शामिल है। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने लद्दाख और पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देशों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उठाए गए कदमों के कारण पहले के मुकाबले अब लद्दाख में राशन, सब्जियों और फल के भंडार अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising