हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोपों पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भाषण के दौरान कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की संभावना जताई थी। इसके साथ ही भारतीय राजनयिक को भी बर्खास्त कर दिया गया था। इस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि कनाडा की धरती से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी संसद में भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाए है।
इस खबर ने दुनिया भर में रहने वाले सिखों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। सिखों को फिर से ऑपरेशन बलू स्टार 1984 सिख कत्लेआम और पंजाब में सिख युवाओं की नृशंस हत्या की याद आ गई है। अगर भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियां शामिल हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आगे कहा है कि कनाडा सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा अपनी संसद में भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों के संबंध में भारत सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और दुनिया भर में रहने वाले सिखों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।