सेना द्वारा ‘जश्न-ए-बारामुला आयोजित, इरफान पठान भी हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 11:49 AM (IST)

श्रीनगर : भारतीय आर्मी ने कश्मीर के बारामुला में आयोजित जश-ए-बारामुला के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान ने भी शिकरत की। कश्मीर में कुछ ऐसी गतिविधियां होती रहती हैं जिससे वहां अशांति का वातावरण बना रहता है। यहां के माहौल को अच्छा बनाए रखने और प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए भारतीय आर्मी द्वारा जश-ए-बारामुला का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कुछ बड़ी हस्तियों को भी बुलाया जाता है। इसीलिए स्पोट्र्स से इरफान पठान को इस बार आर्मी ने आमंत्रित किया।


भारतीय टीम के कभी बेहत्तरीन तेज गेंदबाज रहे इरफान ने आर्मी का धन्यवाद देते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘जश-ए-बारामुला में एक मेहमान के तौर पर बुलाने के लिए इंडियन आर्मी आपका शुक्रिया। यहां हम म्यूजिक और स्पोट्र्स की कुछ शानदार युवा प्रतिभा के गवाह बने। इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बारामुला जिले के गवरमेंट डिग्री कॉलेज में किया गया।  एक अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इरफान के अलावा बॉलीवुड से जुड़े हुए लोगों ने भी भाग लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News