कारोबार छोड़ा, घर को बनाया शिव मंदिर... हरिद्वार में भोले की भक्ति में डूबा जापानी बिजनेसमैन

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जापान की ब्यूटी इंडस्ट्री में कभी बड़ा नाम रहे होशी ताकायुकी आज एक साधु के रूप में भारत की गलियों में नजर आ रहे हैं। भगवा वस्त्र धारण किए, ‘बाला कुंभा गुरुमुनि’ नाम से पहचाने जाने वाले ताकायुकी इस समय हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और शिवभक्ति में पूरी तरह लीन हैं।

नाड़ी ज्योतिष से मिला नया जीवन मार्ग

करीब 20 साल पहले तमिलनाडु की एक यात्रा ने ताकायुकी की जिंदगी बदल दी। वहां एक नाड़ी ज्योतिष केंद्र में ताड़-पत्रों की मदद से की गई भविष्यवाणी में उन्हें बताया गया कि उनका पूर्व जन्म हिमालय के एक तपस्वी ऋषि के रूप में हुआ था। इस रहस्य ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया। इसके बाद उन्हें बार-बार सपनों में उत्तराखंड और हिमालय की झलक मिलने लगी।

कारोबार छोड़ा, घर को बनाया शिव मंदिर

इस आध्यात्मिक अनुभव के बाद ताकायुकी ने टोक्यो में अपने 15 लग्जरी ब्यूटी स्टोर्स अपने अनुयायियों को सौंप दिए और खुद भारत आ गए। उन्होंने जापान स्थित अपना घर भी शिव मंदिर में बदल दिया। एक अन्य नाड़ी ज्योतिष से उन्हें अपना आध्यात्मिक नाम ‘बाला कुंभा गुरुमुनि’ भी मिला, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हो गया।

देहरादून में शिविर, पुडुचेरी में मंदिर निर्माण का संकल्प

इस समय गुरुमुनि 20 जापानी अनुयायियों के साथ देहरादून के पास एक शिविर में रह रहे हैं, जहां वे कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके करीबी मित्र और सलाहकार रमेश सुंद्रियाल के अनुसार, गुरुमुनि का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत साधना नहीं, बल्कि भारत में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना है।

इसी लक्ष्य के तहत उन्होंने पुडुचेरी में 35 एकड़ जमीन पर एक भव्य शिव मंदिर निर्माण की योजना बनाई है, जो आध्यात्मिक पुनर्जागरण का प्रतीक बनेगा।

हरिद्वार में जापानी चेहरा बना आकर्षण का केंद्र

हाल ही में हरिद्वार के कांवड़ मार्ग पर भगवा वस्त्रों में जब एक जापानी चेहरा नजर आया, तो लोग हैरान रह गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि शिवभक्ति में लीन एक जापानी साधु हैं, तो श्रद्धालुओं ने उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा। उनकी उपस्थिति ने लोगों को यह संदेश दिया कि आस्था और भक्ति की कोई सीमा नहीं होती। बाला कुंभा गुरुमुनि आज न केवल एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक चेहरा हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जुड़ने की मिसाल भी बन गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News