शीतलहर के चलते दिल्ली और हरियाणा के स्कूल 19 जनवरी तक रहेंगे बंद

Friday, Jan 13, 2017 - 08:16 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्‍ली सरकार ने सरकारी स्‍कूलों में प्राइमरी क्‍लासेज के बच्‍चों के लिए 19 जनवरी तक स्‍कूल बंद करने का आदेश दिया है। इसका कारण दिल्‍ली में गिरता पारा है। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि मौसम विभाग इस बात का अंदेशा जता रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्‍ली में तापमान और गिरेगा, इसलिए ये फैसला लिया गया है। शीतलहर के कारण दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी निजी प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि प्राइवेट स्‍कूलों को छूट दी गई है कि वे स्‍कूलों को 16 को खोलें या 19 जनवरी तक बंद रखें।

इस बीच कुछ स्‍कूलों ने विंटर ब्रेक को एक्‍सटेंड करने का फैसला कर लिया है। मयूर विहार फेज 1 स्थित एहल्‍कॉन इंटरनेशनल स्‍कूल इनमें से एक है। जबकि कुछ अन्‍य स्‍कूलों ने प्राइमरी विंग की तो छुट्टियां कर दी हैं पर बड़ी क्‍लासेज के बच्‍चों के लिए स्‍कूल 16 से खोलेंगे। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित मैदानी क्षेत्र के राज्यों में बर्फीले क्षेत्रों से चल रही पश्चिमी ठंडी हवा का प्रकोप हावी दिखाई देने लगा है। इससे दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल गया है। 
 

Advertising