अजमेर दरगाह में ईद पर खुलेगा जन्नती दरवाजा,  सार्वजनिक नमाज पर रहेगी रोक

Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा ईद-उल-अजहा के मौके पर बुधवार को खोला जायेगा। परम्परानुसार साल में ऐसे मौकों पर चार बार जन्नती दरवाजा खोला जाता है।

15 अगस्त से पहले राजधानी  में ड्रोन हमले की  साजिश , सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया  अलर्ट

 ईद के अवसर पर यह बुधवार तड़के चार बजे खोला जायेगा और दोपहर की खिदमत के साथ ही मामूल कर दिया जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना के नियमों के चलते सार्वजनिक धार्मिक आयोजन के साथ सार्वजनिक नमाज पर रोक है। 

राहुल गांधी का कटाक्ष-  सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार

 

इस दौरान केवल खुद्दाम-ए-ख्वाजा ही धार्मिक रस्मों को पूरा करेंगे। शहर काजी मोहम्मद तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने मुस्लिम बिरादरी से बकरीद के मौके पर घरों पर रहकर ही नमाज पढ़ने एवं पर्व की खुशियां मनाने की अपील की है। 

vasudha

Advertising