आतिशी से पहले आप के जंगपुरा विधायक ने भी उपनाम हटाया

Wednesday, Aug 29, 2018 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी एकमात्र नेता नहीं हैं जिन्होंने चुनावी उद्देश्य के लिए अपना उपनाम ‘मार्लेना’ हटा लिया है बल्कि जंगपुरा से पार्टी विधायक प्रवीण कुमार ने भी 2015 के विधानसभा चुनावों में ‘देशमुख’ उपनाम हटा लिया था। पार्टी के लोगों का कहना है कि विपक्ष द्वारा इसे ‘ईसाई नाम’ करार दिए जाने के कारण उन्होंने उपनाम हटा लिए। सूत्रों ने कहा कि आप को चिंता थी कि भाजपा उन्हें मतदाताओं के बीच ईसाई बताकर निशाना बना रही थी। अपने चुनावी हलफनामे में जंगपुरा के विधायक ने जिक्र किया कि उनका नाम प्रवीण कुमार है।

2015 के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में भी यही नाम दिखा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि देशमुख उपनाम हटाने का निर्णय काफी सोच समझकर किया गया क्योंकि इस उपनाम का प्रयोग मुख्यत: महाराष्ट्र के लोग करते हैं और कुमार सिख बहुल इलाके से चुनाव लड़ रहे थे। 2013 के चुनावों में सीट से सिख प्रत्याशी मङ्क्षनदर सिंह धीर जीते थे। बहरहाल कुमार ने इससे इंकार किया। कुमार ने कहा, ‘मेरा उपनाम अब भी देशमुख है। मैं अपना नाम प्रवीण कुमार लिखता हूं। यह मेरे वोटर कार्ड पर है।’

shukdev

Advertising