श्रीनगर-लेह राज्यमार्ग पर यातायात बहाल, मुगल रोड चौथे दिन भी बंद

Monday, Nov 20, 2017 - 11:16 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी को लद्दाख क्षेत्र से जोडऩे वाले 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात सेवा बहाल कर दी गयी है जबकि ऐतिहासिक मुगल मार्ग आज लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। हालांकि श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी वाहनों के लिए एक तरफ से खोला गया है। एक यातायात अधिकारी ने यूनीवार्ता को आज यहां बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर द्रास से सोनमर्ग के बीच वाहनों की आवाजाही सुबह से शुरू हो गयी और दिन चढऩे के साथ मौसम साफ होता है तो कश्मीर और लेह के बीच भी यातायात सेवा बहाल कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि खासकर सोनमर्ग, जोजिला , मीनमार्ग और द्रास में बर्फबारी और मार्गों पर फिसलन बढ़ जाने के कारण श्रीनगर -जम्मू राजमार्ग को शुक्रवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

हालांकि शनिवार को 150 वाहनों जिनमें ज्यादातर खाली ट्रक और तेल टैंकर शामिल थे, उन्हें द्रास से श्रीनगर जाने की अनुमति थी और कल मौसम में सुधार होने के बाद करीब 200 वाहनों को रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया दक्षिण कश्मीर में शोपियां को राजौरी और पुंछ को जमू क्षेत्र से जोडऩे वाले 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल मार्ग आज चौथे दिन भी बंद रहा हालांकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी है। हल्के वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ से है जबकि आज से भारी वाहनों को केवल जम्मू से श्रीनगर जाने की अनुमति है। सौकड़ों वाहन सुबह कश्मीर से जमू के लिए रवाना हुए। इनमें आवश्यक सामग्रियों से लदे वाहन भी शामिल हैं।
 

Advertising