तीसरे दिन भी थमी रही तीन सौ किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे की रफ्तार

Wednesday, Feb 14, 2018 - 12:45 PM (IST)

जम्मू: बर्फबारी और फिसलन के कारण  जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर तीसरे दिन भी यातायात बंद रहा। सोमवार को उधमपुर व कुछ अन्य जगहों पर बर्फबारी और भूस्खलन के कारण तीन सौ किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया था।अधिकारिक जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग सडक़ मार्ग को साफ करने में लगा हुआ है। बर्फ हटाने के साथ-साथ मलबा भी हटाया जा रहा है। मार्ग साफ होने के बाद यातायात बहाल किया जाएगा।


गौरतलब है कि श्रीनगर को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे के लिए तीन सौ किलोमीटर लंबा सडक़ मार्ग ही एक जरिया है। यह पूरा क्षेत्र पहाड़ी है और अक्सर बारिश व बर्फबारी के कारण हाईवे बंद कर दिया जाता है। इस बात की रिपोर्ट मिली है कि रामबन के पास फिर से भूस्खलन हुआ है और मलबा सडक़ के बीचो-बीच गिरने से रास्ता ब्लाक हो गया है।
 

Advertising