भूस्खलन ने फिर रोकी जम्मू -श्रीनगर राजमार्ग की रफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 11:48 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में बारिश के कारण हुए भूस्खलन को ध्यान में रखते हुए बुधवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में लगातार बारिश से राजमार्ग के कुछ जगहों पर भूस्खलन हुए हैं, जिसके मद्देनजर राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को ही अगले तीन दिनों तक प्रतिकूल मौसम की चेतावनी देते हुए कहा था कि अगले तीन दिनों तक मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।


उन्होंने बताया कि राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर तैनात सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) और यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से हरी झंडी मिलने बाद ही राजमार्ग पर यातयात फिर से शुरू हो पाएगी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में जरुरी वस्तुओं को कश्मीर ले जा रहे वाहनों को जम्मू, उधमपुर और अन्य जगहों पर रोक दिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News