देश दुनिया से फिर कटी घाटी, लैंडस्लाइड ने बाधित की ट्रेफिक, कश्मीर में पेट्रोल की हाहाकार

Thursday, Feb 28, 2019 - 12:37 PM (IST)

 जम्मू/श्रीनगर : ताजा भूस्खलन ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात को फिर से बाधित कर दिया है। कश्मीर घाटी एक बार फिर देश से कट गई है। रामबन जिले के रामसू क्षेत्र और मोम पस्सी में वीरवार को बहुत लैंडस्लाइड हुआ जिससे रास्ता बंद हो गया। पिछले एक महीने से तीन सौ किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ट्रेफिक बहुत बुरी तरह से प्रभावित रही है जिससे कश्मीर में पेट्रोल की सप्लाई पर काफी असर पड़ा है।


श्रीनगर से फैयाज ने बताया कि पेट्रोल को लेकर बहुत बुरे हालात हैं। तकरीबन सभी पेट्रोल पंप सूखे पड़े हैं और जिने में थोड़ा बहुत तेल है भी, वहां पर लंबी-लंबी कतारे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में तनाव की स्थिति है। वहीं नसीर मलिक के अनुसार अगर रास्ते की यही हालत रही तो बाकी के सामान की भी किल्लत हो जाएगी। लोग इतने परेशाान हो चुके हैं कि वे चीजों को स्टोर करना शुरू कर रहे हैं क्योंकि उन्हें एक अनजाने खतरे का आभास हो रहा है।
 

Monika Jamwal

Advertising