जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को क्लीयर करने का काम जोरों पर, फंसे हुये वाहनों को ही दी जा रही अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:29 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बुधवार को एकतरफा ट्रेफिक शुरू की गई। हांलाकि  इसमें भी सिर्फ उन्हीं वाहनों को मूवमेंट की अनुमति दी गई है जो राजमार्ग पर फंसे हुये हैं। ट्रेफिक विभाग के अनुसार हाईवे पर जो भी गाडिय़ां फंसी हुई हैं, उन्हें श्रीनगर की तरफ भेजा जा रहा है।


विभाग के अनुसार श्रीनगर से जम्मू की तरफ ट्रेफिक को अभी नहीं छोड़ा गया है और इसका निर्णय रोड क्लीयर होने पर ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य फिलहाल रोड को तंगी से बचाना है। इस बात की कोशिश की जा रही है कि रास्ता तंग न होने पाये। इस वर्ष सबसे चुनौतीपूर्ण काम रामबन-रामूस मार्ग रहा। हर रोज हो रही लैंडस्लाइड से मार्ग पर बंद होता रहा है। आपको बता दें कि पिछले दो महीने से लगभगत जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग तकरीबन बंद ही है। कश्मीर में इस दौरान आवश्यक चीजों की किल्लत भी रही है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News