300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक तरफा यातायात बहाल

Friday, Apr 14, 2017 - 06:04 PM (IST)

 श्रीनगर: यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग आज कश्मीर से जम्मू की तरफ जाने वाले यातायात के लिये खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से जम्मू के लिये यातायात खुलने के साथ ही यहां ताजा सब्जियां, चिकन, मांस और तेल टैंकर सहित सैकड़ों खाली ट्रक और यात्री वाहन जम्मू के लिये रवाना हुये। अगले आदेश तक राजमार्ग पर एक तरफ से वाहनों का संचालन जारी रहेगा और किसी भी वाहन को विपरीत दिशा से आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


गत छह जनवरी को भारी बर्फबारी के बाद से ही राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। इससे लोगों को घाटी में जरूरी वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राजमार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदारी सीमा सडक़ संगठन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्ग से बर्फ और भूस्खलन के बाद हुए मलबे को हटाने के काम में मुस्तैदी से लगा हुआ है।


यातायात अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर दोनों तरफ  से यातायात बीआरओ और विभिन्न जगहों पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारी से इजाजत मिलने के बाद ही शुरू हो पायेगा।

 

Advertising