भारी बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें

Saturday, Jul 10, 2021 - 06:42 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में शनिवार तड़के हुई बारिश के बाद तीन सौ किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर जगह-जगह हुई लैंडस्लाइडिंग से राजमार्ग दोनों तरफ से गाड़ियों के लिए ठप्प है। 


रामबन के पास भारी भूस्खलन के कारण गाड़ियों की आवाजाहीरोक दी गई है। जम्मू-श्रीनगर को चैड़ा करने का काम जारी है। ऐसे में जगह-जगह पहाड़ों की कटाई का काम और सड़क निर्माण का काम जारी है। बारिश के कारण पहाड़ों से पस्सियां गिरने से हाईवे बंद हो गया है। प्रशासनिक अमला राजमार्ग को बहाल करने में जुटा है। वहीं रामबन इलाके में बन रही सुरंग का भी एक हिस्सा बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है।


वहीं हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। आपको बता दें कि गर्मियां होने के कारण लोग भी भारी संख्या में पत्नीटाॅप, भद्रवाह और कश्मीर के लिए निकले हुऐ हैं और ऐसे में हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है। संबंधित विभाग का कहना है कि हाईवे पर साथ-साथ में काम हो रहा है और बारिश के कारण भूस्खलन से हाईवे बंद होने की संभावना काफभ् हो जाती है।
 

Monika Jamwal

Advertising